*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में लें रुचि : लाल बहादुर बैनीवाल

-रानियां में रैडक्रॉस ने किया नशामुक्ति सेमिनार का आयोजन


सिरसा, 5 अक्तूबर।

For Detailed


जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से मंगलवार को रैडक्रॉस कार्यालय रानियां बाजार में ”नशामुक्ति सैमीनारÓÓ का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं को पढाई के साथ रचनात्मक गतिविधियों में रुचि व भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।


जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है। युवा पीढी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए तथा आगे बढ़कर नशा न करने बारे जागरूक करना चाहिए।


प्रोफैसर डा. सुमित्रा चाहर ने सैमीनार को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद व अन्य रचनात्मक विषयों में रूचि लेनी चाहिए ताकि विद्यार्थी जीवन में उनका ध्यान नशे की ओर न जाए । जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सहायक सचिव गुरमीत सिंह ने प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे और समाज अथवा गाँवों में नशा करने वाले को समझाकर नशा छुड़वाने में सहयोग करेंगे। सेमिनार में इंचार्ज राज रानी तथा डा. सतीश कुमार ने रैडक्रॉस द्वारा संचालित किए जा रहे टी.आई.प्रोजैक्ट,  नशे से बचाव, एच.आई.वी./एड्स व हैप्पीटाईटस बी. व सी. के प्रति जानकारी दी।

tps://propertyliquid.com/