IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह व जोश से की गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल

सिरसा, 21 जनवरी।


             एसडीएम जयवीर यादव नगराधीश गौरव गुप्ता ने की देखरेख में वीरवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय पर्व जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल का आयोजन किया गया। नगराधीश ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी, सिक्योरिटी इंचार्ज सत्यवान, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, एपीसी शशी सचदेवा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लो, डीपी सुभाष, प्रेम कंबोज, विक्रम कुमार, नवप्रीत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

For Detailed News-


              एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसी कड़ी में आज स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल की। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल समय अवधि अनुसार आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा एक्शन सांग, कॉरियोग्राफी, गिद्दा, हरियाणवी डांस, राजस्थानी डांस, भंगड़ा, देशभक्ति सांग, राष्ट्रीय गान की रिहर्सल करवाई गई। इस अवसर पर पीटी शो, परेड की रिहर्सल भी की गई। उन्होंने स्कूल इंचार्जों से कहा कि वे 26 जनवरी के लिए और अधिक तैयारियां करें तथा अपनी-अपनी प्रस्तुतियां समयबद्घ अवधि में सम्पन्न करवाएं।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में इन स्कूलों ने लिया भाग :


              रिहर्सल में प्रयास स्कूल, दिशा स्कूल, श्रवणवाणी दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने एक्शन सांग ‘हम सब भारतीय हैÓ प्रस्तुत किया। इसके अलावा शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के विद्यार्थियों ने टेबल डांस ‘जय होÓ व क्षेत्रीय राजस्थानी डांस  ‘कालो कूद पडय़ों मेले मेंÓ, महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने देशभक्ति एक्शन सांग ‘मेरी मां-प्यारी मांÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यायल चत्तरगढ़पट्टïी के बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कॉरियोग्राफी, डीएवी स्कूल सिरसा के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य ‘पधारो म्हारे देसÓ, विवेकानंद स्कूल सिरसा के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य ‘कुटंब कबीलाÓ, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बच्चों ने गिद्दा ‘लोहड़ी तीयां दीÓ, राजकीय नैशनल कॉलेज सिरसा के बच्चों ने भंगड़ा ‘मैं गबरु देश पंजाब दाÓ, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेलाकलां के विद्यार्थियों ने ‘ये देश है वीर जवानों काÓ तथा न्यू सतलुज वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने राष्टï्रीय गान की रिहर्सल की।

https://propertyliquid.com


परेड में इन टुकडिय़ों ने लिया भाग :


              परेड का ओवरऑल नेतृत्व डीएसपी आर्यन चौधरी ने किया। इस अवसर पर महिला पुलिस बल, पुलिस बल, गृह रक्षी बल, राजकीय नैशनल कॉलेज, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, जीआरजी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की गल्र्स गाइड, राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की स्काउट (प्रजातंत्र के प्रहरी), राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की स्काउट (नैशनल ग्रीन कॉर्पस), भारत सैनिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की स्काउट की टुकडिय़ों तथा महाराजा अग्रसैन स्कूल सिरसा की बैंड की टीम ने रिहर्सल में भाग लिया।