*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में करें पूरा : उपायुक्त अनीश यादव

वित्त वर्ष 2020-21 में स्वीकृत 131 विकास कार्यों में से 90 विकास कार्य हो चुके पूरे, 30 कार्य प्रगति पर
-वित्त वर्ष 2021-22 में विभिन्न विकास कार्य पर साढे 15 करोड़ से अधिक की राशि होगी खर्च
-उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन, जिला विकास योजना कार्यों की गई समीक्षा
सिरसा, 10 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। स्वीकृत विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण किया जाए।


उपायुक्त शुक्रवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास एवं निरीक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला विकास योजनाओं के तहत वित्त वर्ष 2020-21 के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई तथा वित्त वर्ष 2021-21 के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, नगर परिषद चेयरमैन रीना सेठी, समाजसेवी गोबिंद कांडा, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम उदय सिंह, सीटीएम गौरव गुप्ता, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप मलिक, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज गौरव भारद्वाज सहित सभी बीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने जिला विकास योजना के तहत वित्त वर्ष 2020-21 में स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि इस वित्त वर्ष में 131 विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 90 विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 30 विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इन सभी विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। वित्त वर्ष 2021-22 जिला विकास योजना के तहत जिला में विभिन्न विकास कार्यों पर साढे 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी विकास कार्य स्वीकृत होते हैं, उन्हें समय अवधि में पूरा किया जाए। यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो उस बारे अवगत करवाया जाए, ताकि समय रहते समाधान कर कार्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को कहा कि वे जिला विकास योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों की मासिक बैठक कर समीक्षा करें और समय-समय पर संबंधित कार्यों को विकास कार्यों की फिजिकली निरीक्षण करने बारे दिशा-निर्देश दें।