State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव बिल्ला में ग्रामीणों द्वारा हुआ भव्य स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का दिया जा रहा लाभ-मेयर कुलभूषण गोयल

For Detailed

पंचकूला 9 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का  आज गांव बिल्ला पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय  में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता भी उपस्थित थी।

इस मौके पर कुलभूषण गोयल ने राजकीय उच्च विद्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं  के तहत दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियाों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक लाभार्थी को धैर्यपूवर्क सुने और उसकी समस्या का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें। इसके अलावा नए पात्र  लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है ताकि लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं  गांवों में ही उपलब्ध हो सके।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की संोच है कि  केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद द्वारा प्रत्येक गांव और वार्ड में लोगो को उनके घर द्वार पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।  

श्री गोयल ने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की। इस योजना के तहत बीपीएल व गरीब परिवारों के लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है।

इस मौके पर श्री गोयल ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किए।  

इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद गांव खंगेसरा में प्रवेश कर गई जहां ग्रामीणों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, पार्षद सतबीर चैधरी, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा,  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com