IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गॉव  ढंडारडू, रत्तेवाली में किसान समारोह का किया गया आयोजन

12  जून तक  चलेगा अभियान- उप कृषि निदेशक

For Detailed

पंचकूला, 2 जून विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गॉव  ढंडारडू तथा रत्तेवाली में किसान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैकड़ो किसानो  ने बढ़ चढ़  कर भाग  लिया।
इस समारोह में आईसीएआर (केवीक)े पंचकुला के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं  कृषि ,बागवानी,पशुपालन तथा मत्स्य अधिकारियो  ने अपने अपने विभागों की स्कीमो  के बारे में विस्त्रत जानकारी  दी । कृषि वैज्ञानिकों ने टिकाऊ खेती कैसे की जाए इस बारे में  किसानो को विस्तृत तकनीकी जानकारी प्रदान की।

इस कार्यक्रम में डॉ. राम प्रसाद, आईसीएआर डॉ. गुरनाम सिंह, केवीके पंचकूला, डाक्टर आर के पूंडीर, डाक्टर बीना मिश्रा, एनबीएजीआर करनाल, डॉ. अनुज गोदारा, एचडीओ बरवाला, डॉ. जे  पी  शर्मा एसएमएस बीएओ, डाक्टर अमनदीप सिंह, संदीप शर्मा, बीटीएम, डॉ. राजन खोरा ,राज्य मत्स्य अधिकारी, ने अपने अपने विभागों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
  डॉ. राजन खोरा ने बताया कि 2.5 एकड़ में  मत्स्य पालन  हेतु तालाब  बनाने  पर  एससी किसानों को 60 प्रतिशत और सामान्य जाति के किसानों को 40 प्रतिशत का  अनुदान दिया जा रहा है। 2 टन  उत्पादन हेतु फीड मील की स्थापना पर 30,00000 रुपए खर्च आता है जिसके  लिए एससी किसान को 60 प्रतिशत तथा सामान्य  कैटेगरी किसान को 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।
डॉ. अनुज गोदारा ने बताया  कि  1 एकड़  में बाग  लगाने  पर 43000 रूपए सब्सिडी  है और अगर किसान मशरुम के उत्पादन हेतु  जनरल कैटेगरी किसान को 22000  सब्सिडी और एससी किसान को 25000 सब्सिडी  का प्रावधान है ।

उप कृषि निदेशक ,पंचकुला ,डॉ  सुरेंद्र  सिंह ने बताया कि  यह अभियान 12  जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न गाँवो में समारोह आयोजित किए जा रहे है ,जिसमे खरीफ फसलों के लिए अपनाई जाने वाली शस्य  क्रियों ,कीट-प्रबंधन  तथा उर्वरको  की  संतुलित मात्रा  के प्रयोग तथा उत्पादन को बढ़ाने बारे विस्तृत जानकारी  प्रदान की  जाएगी। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की ज्यादा से ज्यादा किसान इस अभियान से जुड़े ताकि  उनकी खेती में आ रही  समस्याओं का समाधान मौके पर किया जा सके।

https://propertyliquid.com