Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

वर्मा जी न केवल योग के श्रेष्ठ साधक हैं, बल्कि समाज को स्वस्थ जीवन और सकारात्मक सोच की दिशा देने वाले मार्गदर्शक भी हैं।

Panchkula 02-10-2025

News7world exclusive

For Detailed

Sandeep Narang Editor in Chief

आदरणीय श्री वर्मा जी न केवल योग के श्रेष्ठ साधक हैं, बल्कि समाज को स्वस्थ जीवन और सकारात्मक सोच की दिशा देने वाले मार्गदर्शक भी हैं।

उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। इन्होंने अपने ज्ञान, तपस्या और साधना से यह सिद्ध किया है कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक सुंदर पद्धति है। योगाचार्य जी ने हजारों लोगों को जीवन में स्वास्थ्य, शांति और संतुलन प्राप्त करने का मार्ग दिखाया है।

आज हमें गर्व है कि ऐसे पुण्यात्मा और महान विचारक के साथ हम सभी जुड़े हैं। आपके अनुभव और आशीर्वचन से हमारा जीवन धन्य हो गया है। हम आपका तहेदिल से स्वागत और अभिनंदन करते हैं।

https://propertyliquid.com