55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

लोकतन्त्र की उल्लेखनीय यात्रा संस्थापक सिद्वांतों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थाई विरासत को दर्शाती -अतिरिक्त उपायुक्त

जिला स्तरीय हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला 25 जनवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि लोकतन्त्र की उल्लेखनीय यात्रा हमारे संस्थापक सिद्वांतों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थाई विरासत को दर्शाती है। इसलिए हमें सभी नागरिकों की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए कार्य करना चाहिए।

अतिरिक्त उपायुक्त जिला स्तरीय समारोह में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 में उपस्थित लोगों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और विभिन्न शिक्षण संस्थान में हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि संविधान के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए स्कूल, कालेजों में पेंटिग, भाषण व प्रश्नौतरी प्रतियोगितांए आयोजित करवाई गई। इसके अलावा विश्वविद्यालयों में संविधान दिवस के संदर्भ में प्रतियोगिताएं एवं सेमीनार आयोजित करवाए गए। इस प्रकार युवाओं में संविधान के प्रति कृतज्ञता बढती है और युवा जागरूक हो रहे है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हमारे है जो संविधान दिवस 26 नवम्बर 2024 से शुरू हो चुका है। यह समारोह हमार संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे है और इनका उद्वेश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुए संविधान के निर्माताओं के योगदान का सम्मान करना है।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की महिलाएं भी शामिल हुई। समारोह में डीसीपी हिमाद्री कौशिक, नगराधीश विश्वनाथ, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com