*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

लॉकडाउन : जरूरतमंदों को खाद्य किट दान करने के लिए आगे आएं समाजसेवी : उपायुक्त

सिरसा, 28 मार्च।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिला सिरसा के उद्योगपतियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं या अन्य कोई भी दानवीरों से आह्वान किया है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जरूरतमंद, बेघर, दो वक्त की रोटी कमाने में असमर्थ लोगों को खाद्य सामग्री दान करने के लिए आगे आएं। सामाजिक संस्थाएं व दानवीर एक खाद्य किट में पांच किलो आटा, चीनी एक किलो, चावल दो किलो, दाल-चना एक किलो, हल्दी सौ ग्राम, नमक एक किलो, मिर्च सौ ग्राम, सरसों तेल आधा किलो, धनिया 50 ग्राम, चाय पत्ति एक पाऊच शामिल है। सरकार द्वारा निर्धारित खाद्य रेटों के मुताबिक एक किट का मूल्य 425 रूपये है। समाजसेवी संस्थाएं या नागरिक ऐसी खाद्य किट तैयार करवाकर संबंधित एसडीएम कार्यालय में संपर्क कर सकता है या उपायुक्त कार्यालय के मोबाइल नम्बर 8708533055 के वॉटसअप नम्बर पर जानकारी दे सकता है। इसके अलावा नागरिक किट से जुड़ी जानकारी के लिए जिला सिरसा की अधिकारिक वैबसाइट सिरसाडोटजीओवीडोटइन पर देख सकता है। इसके अलावा इस कार्य की देखरेख के लिए राजेश बिश्नोई (9416262759) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!