*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

लाखों रुपये की जुआ राशि के साथ छह लोग गिरफ्तार

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त चैकिंग के दौरान गांव देसू मलकाना क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे छ: लोगों को एक लाख आठ सौ पचास रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किये है।

1 Kanal Luxury Premium Floor Sector :- 8, Chandigarh

पकड़े गये लोगों की पहचान जगदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह,धर्मबीर सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासियान तयोना पंजारिया जिला बठिंड़ा व बलजीत सिंह पुत्र मोहन लाल वासी पिपली,राजेंद्र सिंह उर्फ छोटा पुत्र बलतेज सिंह वासी तिलोके वाला, हरपाल सिंह उर्फ माना पुत्र जगरुप सिंह वासी पक्का शहीदा,जग्गा राम पुत्र बालू राम वासी फत्ता मलूका जिला मानसा के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगो के खिलाफ थाना कालांवाली में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!