Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

राहगीरी में नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

राहगीरी में नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

कोहरे व ठंड में सभी ने तनाव को भुलाकर राहगीरी का लिया आनंद

सिरसा। रविवार सुबह तड़के सुभाष चौक पर जिला पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा डीएसपी आर्यन चौधरी की देखरेख में राहगीरी करवाई गई, जिसमें नशे के खिलाफ अनूठा संदेश दिया गया। बच्चे से लेकर बूढ़े तक ने एंजॉय कर संडे को फन डे में तबदील किया और नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान संदेश दिया गया कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना है। राहगीरी में विभिन्न संस्थानों के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी। शहरवासियों ने आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाते हुए रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर मानसिक तनाव को खत्म कर नाच गाकर कार्यक्रम का आनंद लिया। बच्चों ने अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भोला नागराज ने मंच का संचालन बखूबी किया। इस अवसर पर शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राज कुमार, सदर थाना प्रभारी राजाराम, कोच कृष्ण बेनीवाल सहित अनेक पुलिस कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!