147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

राहगीरी कार्यक्रम प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है, स्वस्थ जीवनशैली का देता है संदेश – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 

मुख्यमंत्री ने स्वयं साइकिल चलाकर किया राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ
 
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का किया आह्वान
 
राज्य सरकार ने 1.50 करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य – मुख्यमंत्री

For Detailed



पंचकूला 4 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम लोगों में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शरीर स्वस्थ रहता है, मनुष्य में नई उर्जा का संचार होता है, जिससे विकास को गति मिलती है।

श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों, युवाओं, खिलाड़ियों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित साइकिल रैली में स्वयं साइकिल चलाकर राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और मेयर श्री कुलभूषण गोयल साइकिल चलाकर कार्यक्रम के मुख्यद्वार तक पहुंचे, जहां पर कलाकारों ने पारम्परिक ढोल-नगाड़े और बीन के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक और विशेष अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच श्री पंकज नैन भी मौजूद रहे।

भागदौड़ भरी जिन्दगी में राहगीरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक

राहगीरी कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने पर पंचकूलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी एक अच्छा प्रयास है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, आम नागरिक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेते हैं। मुझे खुशी है कि राहगीरी जहां समाज में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है वहीं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक हो जाता है। इसी को देखते हुए रविवार के दिन किसी न किसी जिला में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर वर्ग के लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा स्टॉल लगाकर उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है।

हरियाणा सरकार द्वारा वन मित्रों को प्रति पेड़ 20 व 10 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जा रहे

मुख्यमंत्री ने राहगीरी कार्यक्रम के थीम ’’एक पेड़ मां के नाम’’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी। हरियाणा सरकार ने भी राज्य में इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाते हुए अब तक 50 लाख पौधे लगाए हैं और बरसात के मौसम में 1.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों विशेषकर बच्चों से आह्वान किया कि वो आज यहां से संकल्प लेकर जाएं कि जन्मदिन, परिवार में किसी भी प्रकार के खुशी के मौके और महापुरूषों की जयंती पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण भी करें। वन विभाग के पास पौधों की कोई कमी नहीं है। आज भी कार्यक्रम से जाते हुए एक-एक पौधे रोपित करने के लिए यहां से लेकर जाएं।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में वन मित्रों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि वन मित्र को एक पौधा लगाकर संरक्षण करने पर सरकार द्वारा 20 रुपये प्रोत्साहन के रूप में  दिए जाते हैं। इसी प्रकार एनजीओ, धार्मिक और सामजिक संस्था या आम नागरिक द्वारा लगाए गए पौधे का संरक्षण करने पर वन मित्र को प्रति पेड़ 10 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी मनु भाकर व सरबजोत सिंह को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस मंच के माध्यम से उन सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामाएं देते हैं, जिन्होंने राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पैरिस में चल रहे ओलम्पिक खेलों में शूटिंग प्रतियोगिता में पदक पर निशाना लगाकर हरियाणा का गौरव देश व विदेश में बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित

राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। जतिन बिश्नोई ताइक्वांडो पैरा वल्र्ड चैम्पियनशीन 2023 के  गोल्ड मेडलिस्ट हैं जबकि अरण्य ठाकुर ताइक्वांडो वल्र्ड चैम्पियनशीप 2022 में रजत पदक विजेता हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धी पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वो भविष्य में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

इसके बाद, मुख्यमंत्री ने हरियाणा योग आयोग और पतंजलि योग समिति पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग शिविर में पहुंचकर योग साधकों को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि योग ना केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर में नई उर्जा का संचार करता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल के साथ लगते मैदान में पौधारोपण किया।

मुख्यमंत्री ने स्टाॅलों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में गहरी रूचि दिखाते हुए विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान, ट्रैफिक नियम, रेडक्राॅस द्वारा सीपीआर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा के स्टाॅल लगाए गए। इसके अलावा एनडीआरएफ द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

हरियाणवी गानों पर खूब थिरके लोग

हरियाणा के उभरते कलाकार सौरभ अत्री ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने हरियाणवी गीत ’’देशां मा देश हरियाणा, जित दूध दही का खाना’’ गाकर लोगों में जोश भर दिया। सौरभ ने ’’हरियाणा मै नायब जी की आवैगी दूसरी बारी’’ गीत से मुख्यमंत्री का मंच पर स्वागत किया। इस गीत की मंच पर उपस्थित नेताओं और आमजन ने खूब सराहना की।

खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के साथ लम्हों को यादगार बनाने के लिए खिंचवाई फोटो

मुख्यमंत्री ने राहगीरी के दौरान बाॅक्सिंग, फुटबाल, फेंसिंग, हाॅकी, गतका, थांगता, बाॅस्केबाल, वालीबाल, जूडो, कुश्ती, कब्बडी, ताइक्वांडो, वुशू, घुड़सवारी और अन्य आयोजित खेल गतिविधियों में खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाया। खिलाड़ी भी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए फोटो भी खिंचवाए।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपायुक्त डा. यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त सचित गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी मानव मलिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, कालका पूर्व विधायिका लतिका शर्मा समेत शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति।

https://propertyliquid.com