*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए किया गया जागरूक*

*खंगेसरा में भी स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए किया जागरूक* 

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्टूबर- डॉक्टर मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन पंचकूला के निर्देशानुसार डॉक्टर सोनू अरोड़ा, उप सिविल सर्जन  की देखरेख में राजकीय माध्यमिक  विद्यालय, दबकोरी और खंगेसरा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया। स्कूल के सभी छात्रों को  तंबाकू का सेवन करने के लिए डॉक्टर सोनू अरोड़ा ने शपथ भी दिलवाई।

call 9914976044

 इस अवसर पर तंबाकू नियंत्रण पर विशेष रैली का आयोजन किया गया तथा तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इनाम स्वरूप पानी की बोतल, लंच बॉक्स व स्कूल बैग दिए गए। 

इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल सीमा व अध्यापिका मुकेश का भी विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com