Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान , पंचकूला में   रक्तदान शिविर का आयोजन

पंचकूला 14 जून।

For Detailed

 विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, न्यू चंडीगढ़ के सहयोग से शनिवार को अपने परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

यह शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर अयुक्त श्री अमनदीप सिंह, कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा, डीन इंचार्ज प्रोफेसर सतीश गन्धर्व, डीएमएस समन्वयक डॉ गौरव गर्ग, अधिकारी, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में एवं नागरिकों को इस नेक कार्य के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने रक्तदान का महत्व समझाते हुए रक्त से जरूरतमन्द रोगियों को मिलने वाले जीवनदान के बारे में बात की।   जिन्होंने नियमित रूप से रक्तदान करने के महत्व पर जोर दिया, खासकर कैंसर के उपचार, सर्जरी या आपात स्थिति का सामना कर रहे रोगियों के लिए।  होमी भाभा कैंसर अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ हरमनजीत सिंह एवं उनकी टीम ने  रक्त संग्रह प्रक्रिया की। रक्तदाताओ के लिए रिफ्रेशमेंट एवं सर्टिफिकेट की व्यवस्था विश्वास फाउंडेशन से श्री मोहित विश्वास एवं इनकी टीम द्वारा की गयी। इस शिविर में 46 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर की समन्वयक डॉ अंकिता नेगी रहीं। 

आयोजक संस्थाएँ सभी नागरिकों, छात्रों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस नेक काम में सक्रिय रूप से भाग लेने और योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करती है। जैसा कि अभियान का संदेश हमें याद दिलाता है – “हर बूँद मायने रखती है। जीवन रक्षक बनें!”

https://propertyliquid.com