IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

रामभक्ति में डूब, राम भजनों पर खूब थिरके विधानसभा अध्यक्ष

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पंचकूला हुआ राममयी

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों को लड्डू बांटकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई खुशी

श्री गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में राम सदन का किया विधिवत उद्घाटन

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी:       अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पंचकूला में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने वर्षों बाद भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भगवान श्री राम के विराजमान होने की खुशी में लड्डू बांटे और भगवान श्री राम के भजनों पर खूब थिरके।

श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 550 वर्ष के पश्चात श्री राम लला अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के सभी 140 करोड लोगों के लिए गौरव की बात है।

श्री गुप्ता ने 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि लोग इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-16 स्थित लेबर चौंक के समीप लड्डू बांटकर लोगों के साथ खुशी सांझा की। उन्होंने सभी को 5-5 दीए भी भेंट कर आह्वान किया कि वे इस दिन को दीपोत्सव के रूप में मनाए। इस अवसर पर श्री गुप्ता राम भजन ’’मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आऐंगे’’ पर अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए और लोगों के साथ खूब झूमे। भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने जय श्री राम के जयकारे के साथ वातावरण को राममयी बना दिया। श्री गुप्ता ने राजीव काॅलोनी में पूर्व पार्षद प्रेम मलिक द्वारा आयोजित भंडारे में पंहुचकर लोगों को खीर बांटी और मुंह मीठा करवाया।

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता राम भजनों पर खूब झूमे

श्री ज्ञानचंद गुप्ता अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बने। उन्होंने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण देखा। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने भवन में स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से अभिभूत श्री गुप्ता अपने आप को नहीं रोक पाए और लोगों के साथ राम भजनों पर खूब झूमे। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा नवनिर्मित राम सदन का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।  सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस भवन का निर्माण 45 लाख रुपये की लागत से किया गया हैं। इस भवन में  बैठक कक्ष के अलावा 10 कमरों की व्यवस्था हैं। अग्रवाल सभा के प्रधान श्री अमित जिंदल ने कहा कि इस भवन के उद्घाटन के लिए आज से बडा दिन नहीं हो सकता था।

हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ

इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज का पावन दिन देश के इतिहास का सबसे बड़ा दिन है। लगभग 550 वर्षों के पश्चात भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए है और यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव की बात है। इस दिन को देखने के लिए लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया हैं। उन्होंने कहा कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से देश ही नहीं पूरी दुनिया में खुशी का माहौल हैं और इस उपलक्ष्य में हर जगह मिठाई बांटी जा रही है और अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमें भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को अपने जीवन काल में देखने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि वे आज अपने-अपने घरों में कम से कम पांच दीए अवश्य जलाए और इस दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए। उन्होने कहा कि आज पूरा  पंचकूला राममय हो गया है और सभी राम नाम में डूबकी लगा रहे है।  

श्री गुप्ता ने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया

इसके उपरांत श्री गुप्ता ने संकट मोचन श्री बाला जी धाम सेक्टर-12ए में पंहुचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्री सालासर सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित डेंटल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने एमडीसी-5 माता मनसा देवी काॅम्पलैक्स स्थित श्री गणेश मंदिर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शिरकत की और उपस्थित लोगों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर बसस्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों को भंडारा वितरित किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने बीजेपी कार्यालय के सामने राम मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और आयोजित सुंदर कांड के पाठ में भाग लिया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, जय कौशिक, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, पूर्व पार्षद प्रेम मलिक, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य नवीन गर्ग और विशाल सेठ, सत्यनारायण शर्मा, कर्म सिंह बेदी, राजिंद्र लौहट, अग्रवाल सभा के प्रधान अमित जिन्दल, पैट्रन ब्रिजलाल गर्ग, कैलाशचंद मित्तल, श्यामलाल बंसल, बीबी सिंघल, सुदेश गुप्ता , संजय आहुजा, राकेश जगोटा, मनमोहन, दीपक सब्रवाल सहित भारी संख्या में पंचकूलावासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com