*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राज्यसभा सांसद ने एम पी लेड योजना के तहत किए जाने वाले विकास कार्यो को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपने अपने विभागों मंें किए जाने वाले जरूरी कार्यो की सूची व सुझाव भी मांगे

For Detailed

पंचकूला, 13 मई- राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को सुदृढ व सौंदर्यीकरण करने के लिए संबंधित विभाग अपने विभागों में किए जाने वाले जरूरी कार्य की सूची जल्द से जल्द दें ताकि उन पर एमपी लेड योजना के अंतर्गत विकास कार्य करवाए जा सके और जिलावासियों को उनका समय पर लाभ मिल सके।
राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एम पी लेड योजना के करवाए जाने वाले विकास कार्यो पर जिला के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। उन्होने कहा कि शिक्षा सभी नागरिकों का अधिकार है इसके लिए शिक्षण संस्थानों की हालत अच्छी व पेयजल व शौचालय भी स्वच्छ व अच्छे होने जरूरी हैं।  उन्होने संबंधित विभागों से अपने अपने विभागों मंें किए जाने वाले जरूरी कार्यो की सूची व सुझाव भी मांगे। उन्होने बताया कि एमपी लेड योजना के अंतर्गत उन्होनें पंचकूला जिले को नोडल जिला चुना है और एमपी लेड योजना के तहत  मिलने वाले बजट से पंचकूला जिले में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाकर जिलावासियों को लाभ देना है।

उन्होने नगर निगम आयुक्त से सार्वजनिक पार्कों के सौंदर्यीकरण व नाईट शैलटर होम के रखरखाव को लेकर विस्तार से चर्चा की  और उन्हें जिन पार्को की हालत खराब है उनके बारे में जानकरी देने के निर्देश दिए ताकि पार्को का एमपी लेड योजना के तहत विकास कार्य करवाकर लोगों को उनका लाभ मिल सके।
राज्यसभा सांसद ने जिला शिक्षा अधिकारी से डिजिटल क्लास रूम बनाने को लेकर लिस्ट मांगी और डिजिटल कमरों का अनुमानित लागत जल्द से जल्द बनाकर भेजने को कहा।

उन्होने पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को रिटेंनिंग वाल की मजबूती पर ध्यान देने की बात कही ताकि रिटेंंिनंग वाल लंबे समय तक चल सके।  उन्होने आंगनवाडी वर्करों से भी एक बैठक का आयोजन करने को कहा ताकि अच्छा कार्य कर रही आंगनवाडी वर्कर्स को सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके।  

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नगर निगम, स्वास्थ्य, पीएमडीए, एनएचएआई, समाज कल्याण विकास एवं पंचायत विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, नगर परिषद कालका, समन्वयक समग्र शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, बिजली विभाग, योजना विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित संबंधित विभाग मौजूद थे।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अपराजिता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, एडीआईओ आस्था सहित अन्य संबधित विभाग मौजूद थे।

https://propertyliquid.com