*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राज्यपाल प्रौ. गणेशीलाल ने उत्तराखंड प्रवासी सभा द्वारा स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

सिरसा, 04 फरवरी।

For Detailed

उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रौ. गणेशीलाल ने शनिवार को स्थानीय उत्तराखंड प्रवासी सभा द्वारा स्थापना दिवस पर संचालित बद्रीनाथ मंदिर में आयोजित विशाल भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर समाजसेवी मुनीष सिंगला ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। 

प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि देश में उत्तराखंड देवभूमि के नाम से विख्यात है। भगवान बद्रीनाथ को शास्त्रों और पुराणों में दूसरा बैकुण्ठ कहा जाता है। एक बैकुण्ठ क्षीर सागर है जहां भगवान विष्णु निवास करते हैं और विष्णु का दूसरा निवास बद्रीनाथ है जो धरती पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में देवताओं, देवियों और महान ऋषियों ने जन्म पाया है लेकिन उत्तराखंड को ही देवभूमि कहलाने का गौरव मिला हुआ है, कुछ तो खास है उस स्थान में। वहां अपार शांति, प्रेम और भक्ति की धारा निरंतर बहती रहती है। उन्होंने उत्तराखंड प्रवासी सभा के सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाजसेवी मुनीष सिंगला ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रसासी सभा के प्रधान आनंद रावत, राज्यपाल के ओएसडी इंद्रजीत खुराणा, निजी सचिव डा. विनोद स्वमा, सरपंच कुलदीप, बलवंत शैली, भजन सिंह रावत, दुर्गा सिंह रावत, दिनेश शर्मा, भोपाल खत्री, गणेश, विरेंद्र, बलबीर चौहान, हीरा सिंह मौजूद थे।

s://propertyliquid.com