*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी किसानों की आय बढ़ाने में होगी मील का पत्थर साबित

सिरसा, 19 फरवरी।

For Detailed News


पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड, हरियाणा, पंचकूला के सहयोग से हुड्डा ग्राउंड नजदीक भिवानी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-13 के सामने भिवानी में 25 से 27 फरवरी तक राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पशु प्रदर्शनी में पशुपालन, बागवानी, कृषि से सम्बन्धित स्टॉल लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से पशुपालन और किसान नवीनतम जानकारी हासिल कर सकते हैं।


उपनिदेशक डा. पीएस बंसल ने बताया कि राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पशुपालकों का लाने व ले जाने के लिए निशुल्क बसों का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को सिरसा से, 26 फरवरी को ऐलनाबाद से व 27 फरवरी डबवाली से विशेष बसें रवाना होगी। उन्होंने बताया कि इस पशु प्रदर्शनी में 53 कैटेगरी में पशु भाग लेंगे। जिनमें मुर्राह नस्ल : मुर्राह प्रजनन योग्य व्यस्क झोटा, मुर्राह व्यरक झोटा (2-4 दांत), मुर्राह भैस दुधारू, मुर्राह भैंस सुखी, मुर्रा भैंस झोटी (2-4 दांत), मुर्राह भैंस कटडी (1-2 साल), हरियाणा नस्ल: हरियाणा प्रजनन योग्य सांड, हरियाणा दुधारू गाय, हरियाणा सुखी गाय, हरियाणा बछडी (2-4 दात), हरियाणा बैलों की जोड़ी, साहिवाल : साहिवाल दुधारू गाय, साहीवाल सुखी गाय, साहिवाल बछड़ी (2-4 दांत), साहीवाल प्रजनन योग्य सांड, गीर थारपारकर, राठी व बेलाही नस्ल : दुधारू गाय थारपारकर, दुधारू गाय बेलाही, दुधारू, गाय राठी, दुधारू गाय गीर देशी नस्ल के सांड गीर, थारपारकर, राठी व बेलाही आदि कटेगरी के पशु भाग लेंगे।


साथ ही शंकर नस्ल : शंकर नस्ल गाय दुधारू, शंकर नस्ल गाय सुखी, शंकर नस्ल गाय बछड़ी (2-4 दांत), शंकर नस्ल सांड (प्रजनन योग्य), गौशाला के पशु : गौशाला पशु गाय दुधारू, गौशाला पशु गाय सुखी, गौशाला पशु हरियाणा सांड (प्रजनन योग्य), गौशाला पशु साहिवाल सांड (प्रजनन योग्य), गौशाला पशु बछडी (2-4 दांत),7 अश्व नरल अश्व घोडा (2 या अधिक दांत), घोड़ा घोड़ी बछेडा, बछेडी, खस्सी घोडा, गधा घोडी व गधा घोड़ा, उंट : उंट व उंटनी, भेड नाली व हिसार डेल नस्ल : व्यस्क मेढा (6 या अधिक दांत), तीन व्यस्क भेंडों का समूह (6 या अधिक दाता तीन युवा भेड़ों का समूह (2-4 दांत) व युवा मेढा (2-4 दांत), बकरी- व्यस्क बकरा (6 या अधिक दाता, बकरी दुधारू (कोई भी उम्र), युवा बकरी (4 दांत से कम), सूकर (यॉर्कशायर / लँड्स) नस्ल : व्यस्क सूकर 18 महिने से अधिक तीन मादा सूकरों का समूह (केवल सूकर के बच्चे के साथ) तीन युवा मादा सूकरों का समूह (8 महीने से कम) भाग लेंगे।

https://propertyliquid.com/


डा. बांसल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में भाग लेन हेतु पशुपालकों में बहुत उत्साह है। अभी तक इस प्रदर्शनी में रानियां, संत नगर, कुंथल, कालांवाली, साहुवाला-प्रथम, पंजुआना, नारायण खेडा, डिंग, खाजा खेड़ा, लूदेसर, गंजा रूपाणा, फग्गू व लकड़ावाला गांव के पशुपालकों ने आवेदन किया है। इस प्रदर्शनी में पशुओं को ले जाने व लाने का किराया विभाग द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा अनुसार विभाग द्वारा वहन किया जाएगा और इस प्रदर्शनी में पशुओं को ले जाने के लिए इच्छुक पशुपालक अपना नाम, पता, परिवार पहचान पत्र, मोबाइल नंबर व पशु के पूर्ण विवरण सहित संबंधित पशु चिकित्सक से संपर्क करें ताकि इस प्रदर्शनी में भाग लेकर लाभ लेते हुये इनाम पाने पर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं।