अश्विन नवरात्रों में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा माता मनसा देवी मंदिर-निशा यादव

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का आयोजन पंचकूला में 24 से 26 सितंबर तक

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी खेल महाकुंभ का करेंगे विधिवत शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला सितंबर 21: खेल विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का आयोजन दिनांक 24 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सेक्टर-3, पंचकूला में किया जा रहा है।

जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 3013 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चरण में जूडो, कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल (महिला एवं पुरुष वर्ग) तथा हॉकी (पुरुष वर्ग) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने बताता की इस अवसर पर हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

खेल महाकुंभ का उद्देश्य प्रदेश में खेल भावना का विकास, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।

https://propertyliquid.com