*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पीएमश्री विद्यालय सेक्टर 15 की छात्रा पूजा तृतीय

For Detailed

पंचकूला 15 फरवरी – करण स्टेडियम, करनाल में राज्य स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों के हुए एथलेटिक्स टूर्नामेंट में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला से पूजा, पारुल, कंचन, गंगा, खुशी, नेहा, रचना कुल ईक्किस छात्राओं ने विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लिया, एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुमारी पूजा साहू ने राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

प्राचार्य के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के वरिष्ठ लेक्चरर जयबीर सिंह रंगा ने बताया कि विद्यालय प्रभारी मीना कुमारी द्वारा राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा खेल एवं व्यायाम को विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग बताया व विद्यालय की खेल संबंधित उपलब्धियों के लिए डीपीई कृष्ण कुमार, पीजीटी डॉ कोमल कौशिक व रिशू को बधाई दी व खिलाडियों को भविष्य में ओर भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालन कोमल कौशिक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर चंद्रमोहिनी शर्मा, कुलदीप सिंह, प्रियंका, योगिता जोशी, सोहनलाल, ध्यान सिंह, सीमा, शालु, रितु गर्ग, मीनाक्षी, नीलम, मीना अत्री, नेहा तथा निशा गुप्ता सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com