Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में थापली (मोरनी) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

पंचकूला, 21 मई-

राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में थापली (मोरनी) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में वन्य जीव प्राणी व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा जैव विविधता विषय पर जानकारी दी जायेगी।

राज्य जैव प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएस तंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल स्तर के बच्चों तथा पेशेवर चित्रकारों को शामिल करके जैव विविधता पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष गुलशन अहुजा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply