राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री श्री विपुल गोयल ने की जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति, पंचकूला की बैठक की अध्यक्षता
बैठक में रखी 12 शिकायतों में अधिकतम का मौके पर ही किया समाधान
प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में समस्याओं का समाधान करें अधिकारी – विपुल गोयल
पंचकूला, 10 अक्तूबर – हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री श्री विपुल गोयल ने आज पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस, सैक्टर 1, पंचकूला में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति, पंचकूला की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कुल 12 शिकायतें सुनी और उसमें से अधिकतम का मौके पर ही समाधान किया। शेष शिकायतों के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।
राजीव कालोनी में नाले के साथ-साथ रिटेनिंग वॉल बनाने और कालोनी में स्वच्छ पीने के पानी की मांग को लेकर श्री विपुल गोयल ने पीएमडीए और एचएसवीपी को समस्या का समधान करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री को अवगत करवाया कि पीएमडीए द्वारा पंचकूला में बहने वाले दोनों नालों – एमडीसी से राजीव कालोनी और सैक्टर 1 से औद्योगिक क्षेत्र, के सौंदर्यकरण के लिए टेंडर लगा दिए है। वहीं एचएसवीपी द्वारा राजीव कालोनी में अतिरिक्त ट्यबबैल लगाने का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही इसका टेंडर कर दिया जाएगा। अतिरिक्त ट्यूबबैल की व्यवस्था होने से राजीव कालोनी में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।
हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा गांव अलिपुर में प्लाट अधिग्रहण की एवज में किसी अन्य स्थान पर प्लाट देने सम्बन्धी मामले में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल ने एचएसआईआईडीसी को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि गांववासियों को उनके हक के प्लाट दिए जा सकें।
वार्ड नम्बर 7 की राधा कृष्ण कालोनी को नगर निगम पंचकूला द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के बाबजूद गलत खसरा नम्बर सम्मलित करने की शिकायत पर मंत्री श्री विपुल गोयल ने नगर परिषद कालका को इस त्रुटि को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। इस पर नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि इस सम्बन्ध में एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु सरकार को भेज दिया जाएगा। एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत रायपुररानी में स्वामित्व स्कीम के तहत उसकी प्रोपर्टी आईडी को गलत नाम से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत करवा दिया गया है। इस पर मंत्री श्री विपुल गोयल ने रजिस्ट्री में इस त्रुटि को दूर करने के निर्देश दिए।
एमडीसी, सैक्टर -6 स्थित एक बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने शिकायत दी कि बिल्डिंग की हालत खस्ता है। स्टिल्ट पार्किंग धस गई है और बिल्डिंग में जगह-जगह दरारें आ गई हैं जिससे यहां रहने वाले लोगों और बच्चों के लिए खतरे की स्थिति बनी हुई है। बिल्डिर को इस बारे में बार-बार अवगत करवाने के बाबजूद भी बिल्डिंग की मरम्म्त सम्बन्धी कोई कार्य नहीं करवाया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मंत्री श्री विपुल गोयल ने पुलिस को बिल्डिर के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।
बिल्ला, कोट, मट्टावाला भानू व जसवंतगढ़ वासियों ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोट व बिल्ला के मध्य गांव के आधा किलोमीटर पर कूड़ा-कचरा व मलबा गिराया जा रहा है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए श्री विपुल गोयल ने नगर निगम को निर्देश दिए कि इस स्थान के चारों और व्यू-कटर लगाया जाए। इसके अलावा उन्होंने होर्टिकल्चर अपशिष्ट प्रसंस्करण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके।
श्री विपुल गोयल ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जाता है और यह अधिकारियों का कर्तव्य है कि वे प्राथमिकता के आधार पर एक तय समय सीमा में समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धैर्यपूर्वक सुने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए बार-बार कार्यालयों में न आना पड़े।
इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के विधायक चन्द्र मोहन, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, नगर निगम आयुक्त आर के सिंह, एसीपी (क्राइम एवं ट्रैफ्कि) मनप्रीत सूदन, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, कालका नगरपरिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा, एसडीएम पंचकूला चन्द्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम के संयुंक्त आयुक्त गौरव चौहान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी मानव मलिक, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा, अन्य अधिकारीगण व कष्ट निवारण समिति के गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।