सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माॅक पाल प्रक्रिया हुई सम्पन

कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के आर ओ की मौजूदगी में 14 ईवीएम मशीनों द्वारा किया गया माॅक पोल

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्ेनजर 02- पंचकूला विधानसभा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के आडिटोरियम के मतदान केंद्र में आज चुनाव लड रहे राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में माॅक पाल प्रक्रिया को सम्पन किया गया।

इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र श्री गौरव चैहान, रिटर्निंग अधिकारी कम एसडीएम 01 कालका विधानसभा क्षेत्र श्री राजेश पुनिया उपस्थित रहे।

उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से 14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया। उन्होने बताया कि इन ईवीएम मशीनों को भारत हैवी इलैक्ट्रिकल इंडिया लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा कमीशनड किया गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 01- कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए बने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सैक्टर- 14 के मतदान केंद्र पर भी माॅक पाल प्रक्रिया करवाई गई। उन्होने बताया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों व निर्दलीय प्रत्याशी की मौजूदगी में 276 ईवीएम में से 14 ईवीएम मशीनों को पर्चियों के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुना और प्रत्येक मशीन में अलग अलग बटन दबाकर 1000 मतों का प्रयोग किया गया।

डाॅ गर्ग ने बताया कि माॅक पोल प्रक्रिया खत्म होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर- 1 के स्ट्रांग रूम में रख दिया जाएगा।
इस अवसर पर चुनाव कार्यालय के चुनाव कानूनगो अजय राठी, कुलदीप सिंह व चुनाव प्रक्रिया में तैनात अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com