*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राजकीय संस्कृति  मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में मिशन बुनियाद के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिकी मनाई गई

For Detailed

पंचकूला, 20 अक्टूबर : राजकीय संस्कृति  मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन बुनियाद के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिकी मनाई गई।

 इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ राजवीर के हाथों वृक्षारोपण करवाया गया। साथ में  डॉ.अरविन्द कुमार द्विवेदी, दीपक यादव, मीनाक्षी एवं अन्य अध्यापक उपास्थित रहे।

call 9914976044

पंचकूला के मिशन बुनियाद के विद्यार्थियों का केंद्र संस्कृत विद्यालय सेक्टर 20 को बनाया गया है । प्राचार्य श्रीमती नीलू के नेतृत्व में जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं अनवरत लग रही है। आज के विद्यार्थी कल के भावी  महान नागरिक हैं। उनको तराशने,  संवारने और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने  के लिए बुनियाद कार्यक्रम बहुत ही सफलता से अपने दायित्व का निर्वाह कर रहा है। पहले विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जाता था, अब प्रत्यक्ष रूप से विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। मिशन बुनियाद केंद्र की समन्वयक यशमी ने बताया कि पंचकूला जिले के सभी विद्यालयों से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को यहां पर आधुनिक एवम तकनीकि शिक्षा से उनका मार्गदर्शन किया जाता है,पढ़ाया जाता है। ये विद्यार्थी भविष्य में अभियंता, डाक्टर, प्रशासक बनकर देश का नाम रोशन करेंगे।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलू ने बताया की विद्यार्थियों को विषय ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान भी दिया जाता है। सभी विद्यार्थियों को उपयुक्त वातावरण और अवसर मिल सके इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। उनकी जिज्ञासाओं को समय-समय पर समाधान किया जाता है। इस समय बुनियाद कार्यक्रम में जिला पंचकूला से कुल 19 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।

https://propertyliquid.com