*राजकीय महिला महाविद्यालय पंचकूला में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित*
*पंचकूला, 5 अगस्त 2025।* राजकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला में आज प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए एक भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम (अभिमुखीकरण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक तथा प्रशासनिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देना था, ताकि वे अपने कॉलेज जीवन की शुरुआत सही दिशा में कर सकें और भविष्य की तैयारी को लेकर सजग रह सकें।
*प्राचार्या का प्रेरणादायक संबोधन*
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ख़ुशीला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और अनुशासन, मेहनत, ईमानदारी तथा लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज जीवन केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है।
*शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दिशा-निर्देश*
प्रो. लतेश ने छात्राओं को महिला सैल की भूमिका और गतिविधियों की जानकारी दी तथा नई शिक्षा नीति के तहत उपलब्ध कराए गए नए कोर्सेज की रूपरेखा साझा की। प्रो. कंचन ने छात्राओं को कक्षा समय-सारणी (टाइमटेबल) से अवगत कराया और बताया कि समय प्रबंधन ही सफलता की कुंजी है। प्रो. गीता भाटिया ने विश्वविद्यालय से संबंधित परीक्षा फार्मों की प्रक्रिया, विषय चयन और संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। वहीं, प्रो. सरिता ने उपस्थिति के नियमों और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
*सांस्कृतिक, सामाजिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ*
प्रो. सारिका ने महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे वार्षिकोत्सव, प्रतिभा खोज और अन्य आयोजनों की जानकारी देते हुए छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रो. कविता ने एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के माध्यम से समाज सेवा की भावना जागृत करने का आह्वान किया, जबकि प्रो. कल्पना ने एनसीसी की गतिविधियों के बारे में बताते हुए अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
*छात्र सेवाएँ एवं योजनाएं*
प्रो. भारती ने “अर्न व्हाइल यू लर्न” योजना के अंतर्गत छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता के अवसरों के बारे में बताया। श्री निर्मल ने पुस्तकालय की कार्यप्रणाली, नियम और डिजिटल सुविधाओं की जानकारी दी। प्रो. कपूर सिंह ने बस पास व्यवस्था के तहत छात्राओं को मिलने वाली परिवहन सुविधा का विवरण साझा किया। प्रो. लाक्षा ने छात्रवृत्तियों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और योग्य छात्राओं को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. गीतांजलि ने अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) की उपयोगिता पर बल देते हुए पारिवारिक सहभागिता को अहम बताया।
*करियर मार्गदर्शन, खेल और विशेष सशक्तिकरण विषय*
प्रो. मधु ने प्लेसमेंट सैल के माध्यम से महाविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे कैरियर मार्गदर्शन, औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार अवसरों की जानकारी दी। प्रो. संगीता ने खेल विभाग की गतिविधियों, प्रशिक्षण सत्रों और प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रो. शिवानी ने लीगल लिटरेसी क्लब और निर्वाचन साक्षरता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। वहीं, प्रो. पूजा ने पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया, ज़रूरी दस्तावेजों और महाविद्यालय से मिलने वाली सहायता के विषय में बताया।
*साहित्यिक अभिव्यक्ति और मंच संचालन*
प्रो. तरुणा ने महाविद्यालय की मैग्ज़ीन के बारे में बताते हुए छात्राओं को लेखन, कविता, विचार और रचनात्मक अभिव्यक्ति में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह मंच छात्राओं की सोच और व्यक्तित्व को निखारने में सहायक सिद्ध होता है। कार्यक्रम का मंच संचालन कुशलता पूर्वक प्रो. पूजा ने किया।
*उपस्थिति*
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ़ तथा बड़ी संख्या में प्रथम वर्ष की छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने छात्राओं को महाविद्यालय से जुड़ने का प्रथम अनुभव प्रदान किया, जिससे उन्हें अपने शैक्षणिक जीवन की दिशा तय करने में सहायता मिलेगी।