*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

राजकीय महाविद्यालय कालका में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव पलाश पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया

For Detailed

पंचकूला मार्च 9:  राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव पलाश पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।      
    कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
     प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं जिस पर विद्यार्थी अपनी कला और प्रतिभा को निखार सकते हैं। महाविद्यालय के कई विद्यार्थी इसी मंच पर अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। हम सबको इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व का विकास, नागरिक तथा सामाजिक कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा मिलती है।


     वाणिज्य उत्सव पलाश डॉ वीरेंद्र अटवाल, डीन वाणिज्य विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर शीतल मंगला, प्रभारी कॉमर्स समिति के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मनाया गया।  


   विद्यार्थियों ने कुल 14 गतिविधियों में भाग लिया। कॉलाज मेकिंग में प्रथम पुरस्कार कोमल ,  द्वितीय पुरस्कार राजविंदर कौर और रेखा और तृतीय पुरस्कार रिदम ने प्राप्त किया। एड शो में प्रथम पुरस्कार टीम की सदस्य दीक्षा, महिमा और मानसी को मिला जबकि द्वितीय स्थान पर टीम के सदस्य प्रियांशु कोमल और हर्षित रहे और तृतीय स्थान पर टीम के सदस्य सुनैना ठाकुर, सुभाषिनी मनोहर और इंदु रही। बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में प्रथम पुरस्कार दृष्टि और मानसी,  द्वितीय पुरस्कार आरुषि और महिमा और तृतीय पुरस्कार रुकसाना और अनुराधा ने हासिल किया। रोल प्ले में प्रथम विजेता टीम ए कंज्यूमर अवेयरनेस रही। द्वितीय पुरस्कार टीम बी आर्टिकल 370 को प्राप्त हुआ। टैग लाइन में प्रथम पुरस्कार अनिकेत गिनी, द्वितीय पुरस्कार दीक्षा और तृतीय पुरस्कार मानसी ने हासिल किया। लोगो फॉर्मेशन में प्रथम पुरस्कार मानसी शर्मा, द्वितीय पुरस्कार महिमा और तृतीय पुरस्कार पीयांशु ने हासिल किया। न्यू बिजनेस आइडिया में प्रथम पुरस्कार नमन ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार पीयांशु  और तृतीय पुरस्कार मनोहर को प्राप्त हुआ।


   इसी प्रकार क्विज  में प्रथम पुरस्कार नमन, हिमांशु और मनोहर , द्वितीय पुरस्कार हर्ष सचदेवा, अर्पित पांडे और हर्षित शर्मा और तृतीय पुरस्कार साहिल पटेल, अंश चौहान और अनुज को प्राप्त हुआ। बिजनेस मॉडल में प्रथम पुरस्कार पीयांशु, रोहित शर्मा, स्वर्ण सिंह और  विनय कुमार, द्वितीय पुरस्कार हर्षित शर्मा और दिवांशी जबकि तृतीय पुरस्कार रितेश लक्खी, करीना और रिदम को प्राप्त हुआ। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हार्दिक , द्वितीय स्थान  पारव गुप्ता  और तृतीय स्थान पर रवि रहे।नृत्य प्रतियोगिता में एम .कॉम द्वितीय वर्ष का ग्रुप पंजाबना प्रथम स्थान पर रहा, द्वितीय स्थान पर अदब मुटियारा और तृतीय स्थान पर हिमाचली ग्रुप और हरियाणवी ग्रुप रहा। 50 का फंडा में प्रथम पुरस्कार ऋतिक भारद्वाज, पारव गुप्ता और प्रियाव्रत, द्वितीय पुरस्कार दीपक और सुजीत  और तृतीय पुरस्कार महिमा और गौरव ने हासिल किया।
    वाणिज्य उत्सव वाणिज्य विभाग के सभी संकाय सदस्यों प्रोफेसर जसपाल, प्रोफेसर डॉ मनीषा, प्रोफेसर अंजना,डाक्टर रागिनी, प्रोफेसर आदेश, डॉ सुमन, डॉ राजीव ,प्रोफेसर स्वाति, प्रोफेसर सुरेश, प्रोफेसर नीतू चौधरी के संयुक्त प्रयासों से सफल हुआ।

https://propertyliquid.com