*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय महाविद्यालय कालका में करवाया गया वेबीनार का आयोजन

-वेबीनार का मुख्य विषय था, इंटरव्यू स्किल्स

For Detailed News

पंचकूला, 15 फरवरी- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्य श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में वेबीनार करवाया गया, जिसका आयोजन प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर श्रीमती सुनीता चैहान द्वारा किया गया।


वेबीनार का मुख्य विषय था, इंटरव्यू स्किल्स और इस विषय पर बोलने के लिये मुख्या वक्ता मिसिस राव अकेडमी से श्रीमती बेनू राव जो पंचकूला में 17 वर्षों से अपनी एकेडमी सफलतापूर्वक चला रही है। श्रीमती बेनू राव ने इंटरव्यू कैसे दिया जाये इस विषय पर बोलते हुये लगभग हर पहलू पर बड़ी बारीकी से समझाया कि कोई भी अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिये इंटरव्यू सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और इंटरव्यू देते समय आत्मविश्वास सबसे जरूरी है।


उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को रिज्यूम पोस्ट और कंपनी की जानकारी भी होनी चाहिये। कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छे होने चाहिये। उम्मीदवार को अपने सशक्त और कमजोर दोनों पहलू की जानकारी हो। इंटरव्यू के दिन समय का पाबंद होने के साथ साथ अपने कपड़े वह जूतों पर भी पर्याप्त ध्यान दें। सभी डाक्यूमेंटस व्यवस्थित तरीके से फाइल में लगे हो और सकारात्मक सोच के साथ सभी सवालों का जवाब दें। इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

https://propertyliquid.com


श्रीमती बेनू राव ने विद्यार्थियों के सवालों का भी जवाब दिया। विद्यार्थियों ने कपड़े, हेयर स्टाइल और वेतन को लेकर सवाल पूछे। प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर श्रीमती सुनीता चैहान ने श्रीमती बेनू राव का धन्यवाद किया और आभार प्रकट किया।