*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना, कालका में निक्षय दिवस समारोह का किया गया आयोजन

– समारोह में निक्षय से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गयी

For Detailed News-

पंचकूला, 25 नवंबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान   बिटना, कालका में सिविल सर्जन पंचकुला के सोजन्य से निक्षय दिवस समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य श्रीमति सोनिका तक्षक की अध्यक्षता में किया गया।

 इस समारोह की जानकारी देते हुए वरिष्ठ वर्ग अनुदेशक सुरेंदर सिंह व शेष पाल ने बताया के इस दोरान निक्षय से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गयी, जिसमें लगभग 20 प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतियोगियों द्वारा निक्षय सम्बंधित रंग-बिरंगे व आकर्षक पोस्टर बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया।

https://propertyliquid.com

 प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अध्यक्ष ललिता ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे निक्षय से सम्बंधित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में डीएमएम व्यवसाय की नेंशी ने पहला स्थान, वायर मैन के अमित ने दूसरा व के. पी. मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग से वरिंद्र शर्मा के अतिरिक्त मीना शर्मा, सरिता, सुनील कुमार, सुमन शर्मा तथा अप्रिंटश अनुदेशक मुकेश चन्द्र भी शामिल हुए।