*Chandigarh MC saves Rs. 11.57 lacs from total expenditure besides raising 100% sponsorship to organize Rose Festival*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया हुई शुरू

– दाखिले के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं अपना आवेदन
– विशिष्ट इंजीनियरिंग व्यवसायों में लड़कियों को 500 रुपये प्रति माह दी जाएगी छात्रवृत्ति


सिरसा, 26 सितंबर।

For Detailed News-


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले प्रारंभ हो गए है। जो भी बच्चा आईटीआई में दाखिला लेना चाहता है वह 30 सितंबर 2021 तक विभागीय वेबसाइट www.itiharyanaadmission.nic.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अगर किसी भी बच्चे को दाखिले, रोजगार, एससीवीटी, एनसीवीटी, छात्रवृत्ति तथा दाखिला फीस से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी है तो वह आईटीआई में आकर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग के अनुसार दाखिले में आरक्षण लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में विशिष्ट इंजीनियरिंग व्यवसायों में लड़कियों को विभाग के नियमानुसार 500 रुपये प्रति माह अलग से छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिसकी अदायगी तिमाही आधार पर की जाएगी। इसके लिए आवेदक का हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है। इस परियोजना का लाभ महिला प्रशिक्षुओं को सभी वर्तमान लाभों के अतिरिक्त दिया जाएगा। प्रत्येक तिमाही में कक्षा में हाजिरी कम से कम 80 प्रतिशत अवश्य हो। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय 10वीं, 12वीं या उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो, आवेदक की ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षित श्रेणी से संबंधित है), रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, फैमिली आईडी, चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन के समय पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।