*MC Chandigarh organizes mass Swachhata pledge ceremony across 125 schools under “Swachhotsav” initiative*

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान में 24 सिंतबर को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटशिप मेले का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 19 सिंतबर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान कालका एट बिटना में 24 सिंतबर 2025 को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले मे मुख्य अतिथि के तौर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा शिरकत करेंगी।

प्रधानाचार्य श्री. मनदीप बैनिवाल ने  जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन समय समय पर किये जाते रहे हैं और सभी छात्रों को प्लेसमेंट/ अप्रेंटशिप कराने की, जो जिम्मेवारी प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवम औधोगिक प्रशिक्षण विभाग की और से दी गई है उसको पूर्ण करने के प्रयास समय  समय पर किए जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि रोजगार मेले में क्षेत्र की 20 नामी गिरामी कम्ननिया जैसे राजा गियर प्राईवेट लिमिटिड, माइलस्टोन प्राइवेट लिमिटेड कालका, जियो डिजिटल लाइफ, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, महिंद्रा स्वराज लिमिटेड, आयशर ट्रैक्टर परवाणू, स्टाइलम इंडस्ट्रीज पंचकूला, एम्ब्रोस ऑटोकॉम्पिटिड बद्दी, रिगले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, फेडरल एंड मोगुल बियरिंग्स इंडिया लिमिटेड, एम-टी ऑटोक्राफ्ट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड पायरोटेक मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड  आदि भाग लेगी। अतः 12वीं, ग्रेजुएट, आईटीआई पास आउट होने वाले छात्र मेले में भाग लेकर अपना रोजगार प्राप्त कर सकते है।

https://propertyliquid.com