अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

योजनाओं के लाभ के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी : एसडीएम

ऐलनाबाद, 15 फरवरी।

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र(पीपीपी) सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्ेश्य पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का सीधे लाभ पहुंचाना है। बुढापा पैंशन से लेकर प्रदेश सरकार की अधिकतर योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जा चुका है। अब बिना परिवार पहचान पत्र योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा, इसलिए जिस भी परिवार ने अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो अपने नजदीकी सीएसएसी सैंटर पर जाकर अपनी फैमली आईडी को अपडेट या बनवा लें।
एसडीएम ने कहा कि परिवार पहचान पत्र हर परिवार व व्यक्ति के लिए जरूरी है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुढापा पैंशन सहित कई योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ दिया गया है। नागरिक अपने नजदीकी सीएससी पर अपने परिवार पहचान पत्र के विवरण को अपडेट करवा व बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र नि:शुल्क अपडेट व बनाए जा रहे हैं। अभी तक किसी व्यक्ति ने अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो अपने नजदीकी सरल केंद्र या अटल सेवा केंद पर अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवा लें, ताकि उसे योजनाओं के लाभ में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

https://propertyliquid.com