*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

यूपी व पंजाब के कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए मतदान का दिन होगा ‘पेड-हॉलिडे’

-कर्मचारी व श्रमिक हित में हरियाणा सरकार ने लिया निर्णय


सिरसा 15 फरवरी।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश व पंजाब राज्य के जो कर्मचारी अथवा श्रमिक हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करते हैं और वे उपरोक्त राज्यों की मतदाता-सूची में मतदाता के रूप में दर्ज हैं तो उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से मतदान वाले दिन को उनके लिए ‘पेड-हॉलिडे’ माना जाएगा।


उपायुक्त तोमर ने बताया कि 20 फरवरी को पंजाब में तथा 20 फरवरी, 23 फरवरी,27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए मतदान होना है। उन्होंने बताया कि उक्त राज्यों के जो कर्मचारी अथवा श्रमिक हरियाणा प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य करते हैं और अपने-अपने राज्यों की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में दर्ज हैं तो उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टिगत हरियाणा सरकार द्वारा मतदान वाले दिन को उनके लिए ‘पेड-हॉलिडे’ घोषित किया है।

https://propertyliquid.com