*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

यात्रा लोगो के जीवन में नया परिवर्तन और नई रोशनी लाएगी – सुशील सारवान

For Detailed

पंचकूला, 29 दिसंबर – शहरी क्षेत्र में शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहे स्टालों में लोगो की परिवार पहचान पत्र, आई डी, प्रॉपर्टी आई डी की त्रुटि सरल के माध्यम से ठीक  की जा रही है वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन भरकर लाभ दिया जा रहा है।

रोजगार विभाग द्वारा सक्षम योजना के साथ ही एचके आर एन पोर्टल पर रोजगार के लिए भी अप्लाई करने की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ता योजना बारे भी अवगत करवाया जा रहा है। नगर निगम के स्टॉल में रेहड़ी और फड़ी लगवाने के लिए ऋण की सुविधा तथा रैन बसेरा योजना बारे जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही नागरिकों के आई डी, प्रॉपर्टी टैक्स बारे अवगत करवाया जा रहा है।

महिला एवम बाल विकास के स्टॉल में मोटे अनाज को बढ़ावा देने, पोषण युक्त आहार लेने बारे जागरूक किया जा रहा है। पोषण को बनाओ जन आंदोलन अगर सही पोषण तो होगा देश रोशन स्लोगन के साथ विभाग की महिलाएं बेहतर कार्य कर रही है। पशु पालन एवम डेयरिंग विभाग द्वारा किसानों को पशुओं को सुरक्षित रखने और मात्र 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक पशुओं का
 बीमा करने बारे योजना की जानकारी दी  जा रही है। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगो को पानी स्वच्छ करने के लिए स्वच्छता किट बांटी जा रही है तथा हर घर नल से जल योजना की जानकारी दी जा रहा है।


ऊर्जा एवम नवीनिकरणीय विभाग की स्टॉल में स्वच्छ ऊर्जा अक्षय ऊर्जा के साथ ही अपने घरों की छत पर सोलर हीटिंग और सोलर एनर्जी सिस्टम तथा खेतो में सोलर वाटर पंप आधारित ट्यूबवेल लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयुष विभाग द्वारा लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी नागरिकों को उनके घर द्वार पर ही स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है और निरोगी हरियाणा चिरायु योजना के कार्ड बनाने तथा लाभ बारे जागरूक किया जा रहा है। इसमें सैकड़ों से अधिक लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त दवाईया दी गई।

उपायुक्त सुशील सारवान का कहना है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अटल पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अंतोदय योजनाओं से नागरिकों को जानकारी के साथ लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्रकार यात्रा के सुखद परिणाम आएंगे और इसके माध्यम से जिला प्रशासन लोगो की समस्याओं को निपटाने के लिए तत्पर है। यह यात्रा वास्तव में लोगो के जीवन में नया परिवर्तन और नई रोशनी लेकर आएगी। 

https://propertyliquid.com