यातायात नियमों की पालना कर स्वयं व दूसरों को रखें सुरक्षित : एसडीएम दिलबाग सिंह
-यातायात नियमों की उल्लंघना पर होगा चालान, नियमों की अनदेखी व लापरवाही बनती है सड़क दुर्घटना का कारण
एसडीएम दिलबाग सिंह ने उप मंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक व सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा नियमों की पालना जरूर करें। नियमों की अनुपालना करके ही हम सड़क हादसों को कम कर सकते हैं। नियमों की जागरूकता के लिए मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का उद्ेश्य भी सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना से ही सार्थक होगा।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक भी जान जाना किसी भी परिवार व समाज के लिए बड़ा ही दुखदायी होता है। प्रदेश सरकार सड़क हादसों को कम करने तथा इससे होने वाली मृत्यु को शून्य करने की दिशा में अनेकों कदम उठा रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है, जोकि 18 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्ेश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करके इस दिशा में सार्थक परिणाम प्राप्त करने का है और यह तभी संभव होगा जब हर व्यक्ति जागरूक होकर प्रशासन का इसमें सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी या उल्लंघना करके व्यक्ति न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालने का काम करता है। यदि हर व्यक्ति नियमों से सड़क पर वाहन चलाए या चले, तो सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश की संभावना को बल मिलेगा।
एसडीएम ने कहा कि नागरिक निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से यातायात नियमों की पालना करें। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि सड़क दुर्घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगे, यह तभी संभव होगा, जब हर व्यक्ति इसमें अपना सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है, वहीं नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। आमजन चालान के डर से नहीं अपितु अपनी जान की परवाह के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें। हर वाहन चालक सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करें कि उसके वाहन पर रिफलैक्टर पट्टी लगी है या नहीं। वाहन पर रिफलैक्टर पट्टी का होना बहुत जरूरी है, ताकि अंधेरे में आगे चल रहे वाहन की जानकारी रहे। उन्होंने कहा कि अधिक स्पीड में गाड़ी न चलाएं और इस प्रकार से ओवरटेक न करें जिससे कि हादसा होने की संभावना हो। उन्होंने कहा कि जरा सी असावधानी हादसे को अंजाम दे देती है।
उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट जरूर पहनें, वहीं गाड़ी चालक व साथ की सीट पर बैठा व्यक्ति सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इसी प्रकार सड़क पर अपनी साइड पर चलना, सांकेतिक बोर्ड के अनुसार वाहन चलाकर, निर्धारित स्पीड पर गाड़ी चलाकर, वाहन को सड़क पर न खड़ा करके आदि छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर हम संभावित सड़क हादसों को टाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करके हम स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों की भी सुरक्षा करने का काम करेंगे।