IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

जिले के बलवाटिका से कक्षा 8 तक के सभी कक्षा- कक्षों को आकर्षक, चाइल्ड फ्रेंडली बनाने के लिए चलाई गयी विशेष मुहीम

सबसे सुन्दर कक्षा कक्षों को दिये जाएंगे प्रशंसा पत्र

दाखिला अभियान को मिलगा बल

जिला पंचकूला डी पी आई यू मीटिंग में लिया गया निर्णय

For Detailed

पंचकूला मार्च 28: जिले में दाखिला अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिले के बालवाटिका से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में कक्षा कक्षों को और अधिक आकर्षक व चाइल्ड फ्रेंडली बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि प्रवेश उत्सव के दौरान नया दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक आकर्षक कक्षा- कक्षों से अभिप्रेरित हों | इस दिशा में सभी खंड शिक्षा अधिकारी गणों को इस मुहीम से अवगत करवाया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए ।
इस मुहीम के अंतर्गत अध्यापक अपने विद्यालयों में विभाग द्वारा प्रदान की गयी टी एल एम, स्वयं की बनाई कम लागत टी एल एम, बच्चों का कोना, साज सज्जा,प्रिंट रिच बनाने के लिए विशेष कार्य करेंगे । सभी मेंटर्स को कक्षा कक्षों की फोटो मंगाने के निर्देश दिए गए हैँ ताकि चयनित बेहतरीन कक्षा कक्षों को खंड स्तर पर पुरस्करित किया जा सके ।
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डाइट प्रधानाचार्य ने दाखिला अभियान के चलते इस मुहीम को बहुत उपयोगी बताया ।
डी पी आई यू की इस मासिक बैठक में जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने जिले में चल रहे मेगा एनरोलमेंट अभियान, सफल स्टोरी अभियान, मेंटर विजिट, राज्य व जिला स्तरीय डैशबोर्ड, के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण इनिशिएटिव्स को पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सभी डी पी आई यू सदस्य जिसमें सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी, डाइट प्रवक्ता रश्मि, हरप्रीत, ए पी सी दीनदयाल, अनु, संपर्क प्रतिनिधि अनिल आदि उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com