*MC Chandigarh organizes mass Swachhata pledge ceremony across 125 schools under “Swachhotsav” initiative*

*मेदांता फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन*

*स्वास्थ्य शिविर में 196 लाभार्थियों को सामान्य स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा परामर्श, ईसीजी सेवाएं की गईं प्रदान*

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- मेदांता फाउंडेशन द्वारा एम.आर.ए.के. राजकीय पॉलीटेक्निक सेक्टर में 26 पंचकूला में स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. ऋतु सिंह ने बताया कि एम.आर.ए.के. राजकीय पॉलीटेक्निक पंचकूला उत्तर भारत का एकमात्र तकनीकी संस्थान है, जो विशेष रूप से श्रवण एवं वाणी बाधित विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है। यह संस्थान डीएमएलटी, आर्किटेक्चर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है और विशेष विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास के लिए समर्पित है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विशेष रूप से विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और अभिभावकों के लाभ हेतु किया गया। इसके अतिरिक्त, राजकीय पॉलीटेक्निक पंचकूला, एस.आई.ई.टी. पंचकूला एवं एच.एस.बी.टी.ई. पंचकूला के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ ने भी सेवाओं का लाभ उठाया। कुल 196 लाभार्थियों को सामान्य स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा परामर्श, ईसीजी सेवाएं और बीएमडी सेवाएं प्रदान की गईं। 

कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री दलजीत सिंह के मार्गदर्शन और संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और सांकेतिक भाषा प्रशिक्षकों के सक्रिय सहयोग से किया गया। मेदांता फाउंडेशन की चिकित्सक, नर्सों और स्टाफ की टीम द्वारा शिविर का संचालन कुशलता एवं व्यावसायिकता के साथ किया गया।

https://propertyliquid.com