मूलचंद शर्मा – बिना सहमति के पड़ोसी राज्यों में बसें नहीं जाएंगी
हरियाणा रोडवेज में लगातार बढ़ रहे घाटे को लेकर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि वैश्विक बीमारी के चलते सभी विभागों में घाटा लगातार बढ़ रहा है और यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी संज्ञान में है,परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा हरियाणा रोडवेज के करीब 400 करोड़ के घाटे को पूरा करने की कवायद में लगे हुए थे, लेकिन इस बीच में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते यह घाटा 400 करोड़ से बढ़कर साढ़े 800 करोड़ पर पहुंच गया. अब ऐसे में इसे पूरा करना एक चुनौती बन गया है,कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है घाटा पूरा करने में लंबा वक्त लगेगा और यह घाटा केवल परिवहन विभाग में ही नहीं है बाकी के विभाग भी घाटे से जूझ रहे हैं,हरियाणा रोडवेज की बसों के संचालन को लेकर उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ जब तक सहमति नहीं बनती है तब तक बसें नहीं चलाई जा सकती