IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

*मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रदेश को नशा मुक्त करने की परिकल्पना को साकार करने के लिये शुरू की गई ड्रग फ्री हरियाणा साईक्लोथोन*

*आगामी 23 सितंबर को पंचकूला में पहुंचेगी साईक्लोथोन*

*अंबाला से यात्रा पूरी कर लगभग 250 साईकिलिस्ट का कौर ग्रुप सहजादपुर से पंचकूला में होगा प्रवेश, रायपुररानी के गांव बागवाली में होगा भव्य स्वागत*

*विशेष अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच श्री पंकज नैन ने दी साईक्लोथोन के आयोजन की जानकारी*

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर-  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रदेश को नशा मुक्त करने की परिकल्पना को साकार करने के लिये शुरू की गई ड्रग फ्री हरियाणा साईक्लोथोन (नशामुक्ति हेतु चलाई गई साईकिल यात्रा) 23 सितंबर को पंचकूला पहुंचेगी। इसके अलावा, अंबाला से यात्रा पूरी कर लगभग 250 साईकिलिस्ट कौर ग्रुप सहजादपुर से पंचकूला में प्रवेश करेगा, जिनका रायपुररानी के गांव बागवाली में भव्य स्वागत किया जाएगा। 

इस बारे में विशेष अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच श्री पंकज नैन ने आज साईक्लोथोन के आयोजन को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें साईक्लोथोन की रूपरेखा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान भी उपस्थित थे। 

*मुख्यमंत्री ने 1 सितंबर को करनाल से नशामुक्त अभियान के तहत साईक्लोथोन की शुरूआत की*

श्री पंकज नैन ने बताया कि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 1 सितंबर को करनाल से नशामुक्त अभियान के तहत साईक्लोथोन की शुरूआत की थी। यह साईक्लोथोन विभिन्न जिलों में लोगों को नशामुक्त हरियाणा का संदेश देती हुई  25 सितंबर को करनाल में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि अनेक जिलों में इस साईकिल रैली को बेहतरीन रिस्पोन्स मिला है। यह साईकिल यात्रा 23 तारीख को अंबाला से पंचकूला में प्रवेश करेगी जहां अंबाला के साथ लगते गांव बागवाली में इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके उपरांत साईकिल यात्रा बरवाला, मत्तेवाला, नाडासाहिब होते हुए मोगीनंद पुलिस लाईन पंहुचेगी। पंचकूला में हजारों की संख्या में साइक्लिस्ट इस यात्रा में भागीदार बनेंगे।  रात्रि के समय सेक्टर-5 स्थित यवनिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा नशामुक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे। 

*24 सितंबर को ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम से साईक्लोथोन को फ्लैगआफ किया जाएगा*

श्री नैन ने बताया कि 24 सितंबर को प्रातः 7 बजे ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां साईक्लोथोन को फ्लैगआफ किया जाएगा।  यह साईकिल यात्रा पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर नशामुक्ति का संदेश देती हुई यमुनानगर में प्रवेश करेगी। 

*उपायुक्त सुशील सारवान ने युवाओं से किया आह्वान, अधिक से अधिक संख्या में साईक्लोथोन में भाग लें*

इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस साईक्लोथोन में भाग लें और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हरियाणा को नशामुक्त बनाने के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्कूल और महाविद्यालय के विद्यार्थी आनलाईन पोर्टल  uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon  पर अपना पंजीकरण करवाए। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, नगर निगम उप-आयुक्त अपूर्व कुमार,  डीईओ सतपाल शर्मा, डीईईओ संध्या मलिक, जीएम रोडवेज अशोक कौशिक, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सीएमजीजीए अनुकूल त्रिपाठी, सीएमजीजीए कंसल्टैनट सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच पंखूड़ी गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com