*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब परिवारों की आय बढ़ाने व उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश भर में अंत्योदय ग्रामोदय मेले लगाएं जाएंगे।

पंचकूला, 8 नवम्बर –  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब परिवारों की आय बढ़ाने व उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश भर में अंत्योदय ग्रामोदय मेले लगाएं जाएंगे। इन मेलों में ऐसे परिवारों को स्वरोजगार से जोडा जाएगा।

For Detailed News-


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूला  में भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से डाटा एकत्रित कर आय वैरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए छः विभागों की 40 योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करवाने का कार्य अंतिम चरण में है। गरीब परिवार की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से बैंकों से सहायता प्रदान करवाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि ओबीसी मोर्चा के सभी पदाधिकारी अपने स्तर पर अपने आस-पास के दस-दस गरीब परिवारों की सूची बनाकर सरकार को भेजें ताकि गरीब परिवारों की आय बढ़ाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।


मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी वर्ग कई क्षेत्रों में निपुण होता है उसके हूनर की देश ही नही बल्कि विदेशों में भी जरूरत है। अर्थव्यवस्था में शिल्पकार एवं हुनर की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों के हुनर को बढ़ावा देने के लिए सूरजकुंड में हर साल शिल्पकार मेले का आयोजन किया जाता है। भविष्य में यह मेला वर्ष में दो बार आयोजित किया जाएगा ताकि शिल्पकार अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

https://propertyliquid.com


श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार स्किल को बढ़ावा देने के लिए स्किल मंत्रालय का गठन किया है। इसी कडी ने प्रदेश सरकार ने हूनर को ओर तराशने के लिए पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। इसके साथ ही प्रदेश में कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ के लक्ष्मण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सासंद श्री नायब सिंह सैनी, सासंद श्री रतन लाल कटारिया, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, सगठन महामंत्री श्री रविंद्र राजू, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कर्णदेव कम्बोज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व मेयर यमुनानगर श्री मदन चैहान सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहें।