*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 22 सितंबर को पंचकूला में राज्यस्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में होंगे मुख्यअतिथि*
*उपायुक्त ने समारोह के आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा*
*समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
पंचकूला, 20 सितंबर: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज सैक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम पहुँचकर 22 सिंतबर को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर कालका के एसडीएम संयम गर्ग, नगराधीश जागृति और अग्रवाल सभा पंचकूला के कनविनर श्री अमित जिंदल भी उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि राज्यस्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन हरियाणा सरकार की संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होने कहा कि समारोह स्थल और आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि समारोह के दिन इंद्रधनुष आडिटोरियम में एक मैगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्या में जिलावासी रक्तदान जैसे पूण्य कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे और इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना योगदान देंगे।