*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ*

*केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित है प्रदर्शनी*

For Detailed

 पंचकुला, 12 जून — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाती राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शनी नहीं, बल्कि 11 वर्षों में बदलते आधुनिक भारत के विकास की कहानी है। प्रदर्शनी में देश के विकास की गाथा है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिखा गया है। प्रदर्शनी में पिछले 11 वर्षों में हुए विकास कार्यों को आंकड़ों के माध्यम से दर्शाया गया है। संकल्प से सिद्धि की थीम के तहत इस प्रदर्शनी को तैयार किया गया है।

 प्रदर्शनी में हर क्षेत्र की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। आधारभूत संरचना के विकास के तहत दिखाया गया है कि पिछले 11 वर्षों में देश में विकासात्मक परियोजनाओं का ग्राफ कैसे बढ़ा है। इसी प्रकार अन्य विभागों की प्रगति का उल्लेख विभिन्न स्लाइडों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

 इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, पूर्व अतिरिक्त निदेशक श्री कुलदीप सैनी सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com