*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने रक्दाताओं का बैज लगाकर किया सम्मानित

मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में लगभग 180 ने स्वैच्छा से किया रक्तदान

For Detailed

कालका/पंचकूला 25 जनवरी – मुख्यमंत्री नायब सिंह के सैनी के जन्म दिवस पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा के सौजन्य से पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी ने रक्तदाताओं का बैज लगाकर सम्मानित किया।  

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी ने रक्तादाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसहयोग से प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी है। इसके लिए प्रदेश के नागरिक बधाई के पात्र है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के लिए संत कबीर कुटीर आवास के दरवाजे सदैव खुले है। कोई भी नागरिक किसी भी समय अपनी बात रखने के लिए आ सकता है। उसकी हर समस्या का समाधान यथासम्भव निदान किया जाएगा।
श्रीमती सैनी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और स्नेह से मुख्यमंत्री सदैव लोगों की भलाई के लिए बेहतरीन निर्णय लेकर उन्हें धरातल पर लागू करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता जिस प्रकार से मुख्यमंत्री को पूर्ण तन, मन भाव से समर्पित होकर स्नेह और प्यार देती हैं और परमात्मा उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते है।

श्रीमती सुमन सैनी ने इस मौके पर प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री के जन्म दिन की ढेर सारी बधाई और मुबारकवाद दी। इस पर जनता ने बड़े ही चाव और लगाव से जन्मदिन मुबारक हो के गगनभेदी नारे लगाए।

कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर दीर्घायु की मंगल कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लगातार इसी तरह से प्रदेश के लोगों की भलाई करते रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से दो व्यक्तियों को जीवन दान दिया जाता है। इसके अलावा रक्तदाता के शरीर का जीवन चक्र भी पूर्ण रूप से एक्टिव हो जाता है। उन्होंने रक्तदातान शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।  

इस शिविर में लगभग 180 रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया और श्रीमती सुमन सैनी एवं कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में रवि प्रधान, अध्यक्ष कृष्ण लाम्बा, मण्डल अध्यक्ष हरिश मोंगा, एसडीएम राजेश पुनिया, सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार, कार्यकारी अभियंता जरनैल सिंह सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।  

https://propertyliquid.com