Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

मुख्यमंत्री आज सिरसा को देंगे विभिन्न परियोजनाओं की सौगात

 तहसील कार्यालय रानियां में आयोजित जिला स्तरीय उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में बिजली मंत्री हरियाणा होंगे मुख्यअतिथि


सिरसा, 03 सितंबर।

For Detailed


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 4 सितंबर को प्रात: 10 बजे करनाल में डॉ. मंगल सेन सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्य स्तरीय परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे। जिला सिरसा से संबंधित उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम तहसील कार्यालय रानियां में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि उदï्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में जिला सिरसा को 11 परियोजनाओं की सौगात मिलेगी, जिनमें दो परियोजनाओं का लोकार्पण व 9 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन परियोजनाओं का उदï्घाटन होगा, उनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की परियोजना गांव नकोड़ा स्थित 33केवी सबस्टेशन तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की गांव अलीकों में नवनिर्मित आईटीआई भवन शामिल है। इसी प्रकार जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें गांव बाजेकां, करीवाला, माधोसिंघाना, गोदिकां, अहमदपुर, फतेहपुरिया नियामत खां व सिरसा शहर के सैक्टर 20 मेंं 33केवी सब स्टेशन, गांव जमाल में 132केवी सब स्टेशन व गांव किराडक़ोट में वाटर वक्र्स शामिल हैं।

ttps://propertyliquid.com/