*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मुख्यंमुत्री घोषणाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों में लाए तेजी : सीएम राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी

सिरसा, 13 दिसंबर।

मुख्यंमुत्री घोषणाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों में लाए तेजी : सीएम राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी

सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की ली बैठक


            मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने अधिकारियों से कहा है कि वे मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत करवाई जाने वाली परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करें। जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनको जल्द पूरा किया जाए ताकि आगामी योजनाएं मंजूर करवाकर काम शुरू करवाया जा सके।


                वे शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ जिला में चल रहे विकास कार्यों शिवधाम, नशा मुक्ति केंद्र तथा ओल्ड एज होम, वृद्धावस्था पेंशन आदि से संबंधित योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राजनीतिक सचिव बेदी ने जिला सिरसा के चहुंमुखी विकास के लिए गहनता से विचार विमर्श भी किया। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव भी मौजूद थे।

मुख्यंमुत्री घोषणाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों में लाए तेजी : सीएम राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी


                राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने शिवधाम योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जिला के जिन गांवों में शिवधामों पर काम चल रहा है, उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएं और इसकी रिपोर्ट उन्हें भेंजे। उन्होंने कहा कि आगामी प्रस्ताव बनाकर भी सरकार के पास भेेंजे ताकि उन पर भी काम करवाया जा सके। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले ओल्ड एज होम कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्य के निर्माण की तरफ कदम बढ़ाए जाएं। जिला में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा छोडऩे वाले व्यक्तियों को केंद्र में पर्याप्त सुविधाएं दी जाएं। जिन सुविधाओं की कमी है, उसकी मांग वे सरकार से करें। नशा मुक्ति केंद्र के विस्तारीकरण के कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक भी करें कि वे नशा आदि से दूर रहकर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करे और नशा के आदी हो चुके हैं, तो वे इन केंद्रों में आकर नशा छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशे पर पूर्णत अंकूश को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है तथा इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाए। साथ ही उन्होंने नशा त्यागने वाले व्यक्तियों के पूनर्वास के लिए भी हिदायतें दी।


                इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भारत सिंह, बीडीपीओ बड़ागुढा ओम प्रकाश, बीडीपीओ ओढां बलराज सिंह, बीडीपीओ ऐलनाबाद से सहायक रामजी लाल, एसईपीओ उमेद कुमार, एसडीओ पंचायती राज एमआर जाखड़, अमर सिंह, योगेंद्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!