*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मासिक बैठक 13 मार्च को, उपायुक्त करेेंगे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

सिरसा 12 मार्च।

 नगराधीश कुलभूषण बंसल ने बताया कि 13 मार्च को प्रात: 11 बजे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान करेंगे।


नगराधीश ने बताया कि मासिक बैठक में सभी विभागों की सीएम विंडो व अन्य शिकायत पार्टल पर आई शिकायतों के निपटान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम, सक्षम हरियणा (शिक्षा) योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परिवार पहचान पत्र, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वाटर स्टोरेज टैंकों व सीवरेज सिस्टम, जिला स्तरीय शिकायत समिति निगरानी समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी, बंधुआ मजदूर, जनगणना 2021, पीसी एवं पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि के संबंध में बैठक लेंगे। बैठक में सरल केंद्र, अंत्योदय केंद्र, राईट टू सर्विस एक्ट आदि की भी समीक्षा करेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे निश्चित समय व स्थान पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!