*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

माता मनसा देवी कांपलेक्स में  बोर्ड की 21वीं बैठक का हुआ आयोजन

श्री गोयल ने मंदिर परिसर में लंबित कार्यो को लेकर संबंधित विभागों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

मंदिर परिसर को रखा जाए साफ-स्वच्छ- श्री गोयल

पंचकूला, 24-

For Detailed

जुलाई हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में आज माता मनसा देवी कांपलेक्स के सभागार कक्ष में बोर्ड की 21वीं बैठक का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा और उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता भी उपस्थित रही। 

बैठक में श्री विपुल गोयल को मंदिर परिसर का मास्टर प्लान भी दिखाया गया। 

बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने श्री विपुल गोयल को मंदिर परिसर में बने संस्कृत गुरूकुल, माता मनसा देवी कांपलैक्स पंचकूला में चल रहे शराब के ठेके को बंद करवाने, माता मनसा देवी मार्किट में खाली बूथों की नीलामी करवाने, मंदिर परिसर के नजदीक से अतिक्रमण हटानेे, दान में प्राप्त सोने चांदी के आभूषणों का उपयोग, वृद्वाश्रम के निर्माण एवं संचालन, मुख्य मंदिर के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार, जटायु यात्रिका, मंदिर परिसर में सीसीटीवी प्रणाली के, श्री काली मंदिर कालका की ओर जाने वाली सडकों पर दो सिंह द्वार का निर्माण, प्रसाद योजना के अंतर्गत परियोजनाएं की प्रगति/समीक्षा, हनुमान वाटिका का निर्माण करने आदि मुद्वो पर विस्तार से जानकारी दी। 

इसके उपरांत मंत्री श्री विपुल गोयल ने ओल्ड एज होम को साफ सुथरा रखने और सारी सुविधाएं जैसे एयरकंडीशन और गीजर आदि उपलब्ध करवाने के लिए पीडब्लूय डी/बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए। 

https://propertyliquid.com

मंत्री श्री विपुल गोयल ने एनआईए को मंदिर परिसर मे ंबन रहे संस्कृत कालेज की बिल्डिंग को तय समय सीमा में पूरा करने को कहा।  श्री गोयल ने गुरूकुल से संबधित संस्था के शास्त्री को निर्देश देते हुए कहा कि गुरूकुल की फिनिशिंग का कार्य जल्द पूरा करवाओं ताकि विद्यार्थी संस्कृत विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होने कहा कि अगले हफ्ते वो गुरूकुल परिसर का दौरा करने आएंगे तब तक बाकि बचे सारे काम पूर कर लिए जाएं।

श्री गोयल ने बैठक में मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी श्रद्वालु मंदिर में माता के दर्शन के लिए आते हैं उनकी गाडी की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी का बंदोबस्त किया जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव, कालका एसडीएम संयम गर्ग, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com