महिला एव बाल विकास द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला के सभी खंडों- पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला एवं मोरनी में एचबी टेस्ट कैम्प का किया गया आयोजन
पंचकूला, 21 मार्च- पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत महिला एव बाल विकास द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला के सभी ब्लॉक्स- पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला एवं मोरनी में एचबी टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में आये सभी लोगों का एचबी टेस्ट किया गया, जिसका मुख्य उदेश्य एनीमिया को दूर करना था।
पिंजौर ब्लॉक में 33, रायपुररानी में 90, बरवाला में 72 तथा मोरनी में 65 लोगों एचबी किया गया। साथ ही कैम्प में आए डॉ. के द्वारा बच्चों को आयरन सिरप व एनिमिक माहिलायांे को आयरन की गोलियाँ वितरित की। बच्चों का हाइट व वेट भी चेक किया गया। कैंप में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई, जिसके तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है।
कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीढी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। पोषण से संबंधित आईईसी सामग्री भी वितरित की गई। सभी को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है की महता के बारे में अवगत करवाया। साथ ही हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया।
उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले, बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते हैै। इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है। पोषण वाटिका में हम पालक, धनिया, मैथी, घिया, तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है। अन्त में पोषण की शपथ ली गयी तथा सभी से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया कि वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे ।