*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत में जीटी रोड पर उमड़ी भारी भीड़

·         45गर्मी से लेकर झमाझम बारिश भी युवाओं के जोश को रोक नहीं पायी, खुशी जुनून में बदल गयी

·         कांग्रेस पार्टीसोनिया गांधीभूपेंद्र सिंह हुड्डाउदयभान और दीपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद के नारों से गूंजा नेशनल हाईवे

·         पंचकुला सेक्टर 5 में शालीमार मॉल के पास बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों से किया जोरदार स्वागत

·         कुडली बार्डर से चंडीगढ़ तक कार्यकर्ताओं ने पूरा जीटी रोड तिरंगे झंडों, होर्डिंग, बैनरों से पाट दिया

·         कांग्रेसमय हो गया जीटी रोड, कांग्रेस में आयी नयी जान

·         अलग ही दिखाई दिया सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का जलवानौजवानों में जोरदार उत्साह

·         भीड़ का जुनून देखने लायक, उत्साही कार्यकर्ताओं ने दीपेंद्र हुड्डा को कंधे पर उठाकर डांस किया

For Detailed News

पंचकुला, 4 मई। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज प्रदेश कांग्रेस के नव-नियुक्त अध्यक्ष चौ. उदयभान के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम के लिए सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सुबह ही दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। उनके स्वागत में कुडली बार्डर से चंडीगढ़ तक सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा का काफिला जैसे ही शालीमार मॉल के पास सेक्टर 5, पंचकूला पहुंचा वहां मौजूद हज़ारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया। पूरा इलाका कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर अपने नेताओं का स्वागत किया। वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा को फूल-मालाओं से लाद दिया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का जलवा अलग ही दिखाई दिया और नौजवानों में जोरदार उत्साह नज़र आया और उनकी ख़ुशी जूनून में बदल गई।

कुडली बार्डर से चंडीगढ़ तक केवल 20 स्थानों पर रुकने का कार्यक्रम पहले से तय किया गया था, लेकिन उत्साही लोगों ने 50 से अधिक स्थानों पर रोक-रोक कर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा का जबर्दस्त स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने सारा जीटी रोड तिरंगे झंडों, होर्डिंग से पाट दिया था। 45℃ की भीषण गर्मी से लेकर झमाझम बारिश भी युवाओं के जोश को रोक नहीं पायी। लोगों में खासकर नौजवानों में गज़ब का उत्साह देखने लायक था।

इस रोड-शो को देखकर कहा जा सकता है कि प्रदेश में कांग्रेस की फिज़ा बदलती नजर आ रही है। नेशनल हाईवे इससे सटे रास्तों पर भारी भीड़ से दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत में लगे कांग्रेस के झंड़े, बैनर पोस्टर, होर्डिंग से सड़कें पूरी तरह पट गई। जीटी रोड पर कांग्रेस में नयी जान आ गई। पूरा नेशनल हाईवे तीन रंगों में बदल गया और तिरंगी छटा देखते ही बनती थी। लोगों में इस बात की ख़ास चर्चा रही कि काफी समय बाद एक साथ कांग्रेस कार्यकर्ता इतनी बड़ी तादाद में अपने नेता के स्वागत के लिए सड़कों पर उतरे हैं। लोगों का कहना था कि कांग्रेस हाईकमान ने जनभावनाओं के अनुरूप चौधरी उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पूरा भरोसा जताया है। अब हरियाणा में कांग्रेस की वो लहर देखने को मिलेगी जो बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को सत्ता से बेदखल कर देगी। कार्यकर्ताओं का यह जोश हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की गारंटी है। अचानक बदले मौसम को देखकर लोगों ने कहा कि खुद राम जी ने बारिश करके भूपेंद्र सिंह हुड्डा और नव-नियुक्त अध्यक्ष उदयभान और दीपेन्द्र हुड्डा को आशीर्वाद दे दिया है। जिस तरह आज की बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाई है, उसी तरह आने वाले दिनों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार बीजेपी-जेजेपी के कुशासन से हरियाणा की जनता को राहत दिलाएगी।

https://propertyliquid.com/

पंचकुला के स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिव्यांशु बुद्धिराजा, चांदवीर हुड्डा, नवदीप शर्मा, पवन जैन, आर.के. कक्कड़, लाल सिंह चौधरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, फ्रंटल संगठनों के नेता व कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।