*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

भाजपा राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत को तैयार खारियां

सिरसा, 7 मार्च।

भाजपा राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वागत को तैयार खारियां


रानियां हलके के गांव खारिया में 8 मार्च रविवार को होने वाली प्रगति रैली की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने रैली स्थल पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। चौ. रणजीत सिंह ने बताया कि रैली स्थल को दस सैक्टर में बांटा गया है और महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इसके अलावा महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था तथा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि रैली स्थल पर विशिष्ठï अतिथियों तथा मीडिया सार्थियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर पूरे जिला के लोगों में उत्साह का माहौल है और भारी संख्या में जनसमूह प्रगति रैली में पहुंच कर भाजपा राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रैली में 50 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे और दिल खोल कर जिला के विकास के लिए अनेकों सौगात देंगे।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान तथा वरिष्ठï पुलिस अधीक्षक सिरसा डा. अरूण नेहरा ने रैली स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि प्रगति रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वीआईपी गेट के अलावा अन्य नागरिकों के लिए भी अलग से ऐंट्री गेट बनाए गए हैं और वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए भी विशेष तैयारियां की गई है और रैली स्थल पर पहुंचने वाले मार्गों पर सांकेतिक पट्टïी भी लगाई गई है। इस दौरान एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!