*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

ब्लॉक मोरनी में बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा की दी गई जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य के तीन दिन के दौरे के दोरान सुमन राणा , गणेश कुमार की अगुवाही मे मोरनी ब्लॉक के सामुदायिक केंद्र में यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण विषय को लेकर सरपंचों ,आंगनवाड़ी वर्करों, ,समुदाय के लोगों के लिए जागरूकता सैमिनार का आयोजन किया गया।

 श्रीमती सुमन राणा ने यौन अपराधों से बालकों को कैसे सुरक्षित रखना है व घटना के उपरांत कहा रिपोर्ट करना है  तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का ब्यौरा दिया।

आयोग के सदस्य. श्री गणेश कुमार ने भी बाल अधिकारों के प्रति संबोधित किया। उन्होंने बैठक कर बच्चों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और बाल अधिकारों के संरक्षण बारे जागरूकता लाने के लिए सभी को जागरूक किया।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक ने पोक्सो एक्ट के बारे में व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने स्पोनसरशिप, फोस्टर केयर व अडॉपशन स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  इस दौरान सभी को विभाग की चलाई जा रही स्कीमों से संबंधित आई० इ० सी० मटिरिअल भी दिया गया।

 इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा , गणेश कुमार को पौधा देकर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, मोरनी  व जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक व सुपरवाईजर तनुश्री ने प्रोग्राम का समापन किया।

https://propertyliquid.com