*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

ब्लाइंड़ मर्ड़र मामलें में चारों आरोपी गिरफ्तार

मात्र 24 घण्टों में घटना का खुलासा कर चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

ब्लाइंड़ मर्ड़र मामलें में चारों आरोपी गिरफ्तार

सिरसा,06 दिसम्बर……..जिला की राणिंया थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 05 दिसम्बर 2019 को राणियां क्षेत्र के गांव संतनगर में हुए ब्लाइंड़ मर्डर की घटना को सुलझाते हुए चारों आरोपीयों को भी गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार किए गए आरोपीयों की पहचान शंकर पुत्र ब्रम्हदेव,उमेश पत्र लालवा मुनि, सफाक पुत्र मोहम्द इस्लाम निवासीयान गोंदवारा जिला पूर्णिया बिहार व राधे श्याम पुत्र चुनचुन मनी निवासी प्रखंड़ रुपोली (बिहार) के रुप में हुई है । पकड़े गए आरोपीयों की निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व लोहे के सरिये बरामद कर लिये है । इस संबंध मे जानकारी देते हुए राणिंया थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधु राम ने बताया की संतनगतर क्षेत्र में बीती 5 दिसम्बर को अज्ञात लोगों ने कुल्हाडी व लोहे के सरियों से लखबीर सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी थिराज वाला पंजाब की हत्य़ा कर दी थी । उन्होने बताया की इस संबंध में मृतक लखबीर सिंह के भाई जसबीर सिंह की शिकायत पर राणियां थाना में हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होने बताया की पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 24 घण्टों के अन्दर घटना के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए है । थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए चारों आरोपीयों को कल अदालत में पेश किया जाएगा ।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!